पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से की मुलाकात,

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें राज्य के मौजूदा हालात से अवगत कराया। राज्य में चुनाव बाद राजनीतिक हिंसा में अब तक 12 लोगों की जान गई है। कानून व्यवस्था के ‘बिगड़ते’ हालात को देखते हुए केंद्र सरकार एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है।

लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका था जब राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अलग-अलग मुलाकात की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें लोकसभा चुनावों में जीत पर बधाई दी। यह बैठक तीस मिनट से अधिक समय तक चली। इससे पहले उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से नॉर्थ ब्लॉक में मुलाकात की।

शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पश्चिम बंगाल की स्थिति से अवगत कराया है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की। सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने गृहमंत्री को पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और मौजूदा हालात पर 48 पेज की लंबी रिपोर्ट सौंपी है। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा कि उनकी बैठक के दौरान ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई।

This post has already been read 9571 times!

Sharing this

Related posts