बाजार पूंजीकरण में 1.21 लाख करोड़ की कमी

मुम्बई । समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में भारी उठापठक का रुझान देखा गया।
बिकवाली के दबाव में इस
बिकवाली के दबाव में इस सप्ताह बाजार पूंजीकरण में 1.21 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। बाजार से मिली जानकारी के अनुसार,  तीन जून, 2019 से 7 जून, 2019 तक के कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 98.3 अंक या 0.25 प्रतिशत की कमी आई है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स विगत सप्ताह 39,714.20 अंकों पर बंद हुआ था।

इस शुक्रवार को सेंसेक्स 39,615.90 अंकों पर बंद हुआ है। बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार (3 जून 2019) को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 39,806.86 अंकों पर खुला और मंगलवार (4 जून 2019) को 40,312.07 अंकों का उच्च स्तर बनाने में सफल रहा। शुक्रवार (7 जून 2019) को सेंसेक्स ने 39,279.47 अंकों का निम्न स्तर बनाया। इस सप्ताह के अंत में मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 153.17 लाख करोड़ रुपये रह गया।

विगत सप्ताह बाजार पूंजीकरण 154.38 लाख करोड़ रुपये रही थी। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़नेवाली 5 कंपनियां कोल इंडिया (4.4 प्रतिशत), हीरो मोटोकॉर्प (2.87 प्रतिशत), हिंदुस्तान युनिलिवर (2.54 प्रतिशत), भारती एयरटेल (2.31 प्रतिशत) और वेदांता (2.25 प्रतिशत) रही हैं, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक घटनेवाली 5 कंपनियां येस बैंक (5.72 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (3.46 प्रतिशत), स्टेट बैंक (3.19 प्रतिशत), लार्सन एन्ड टर्बो (2.95 प्रतिशत) और टाटा मोटर्स डीवीआर (2.76 प्रतिशत) रही हैं। उल्लेखनीय है कि यह कारोबारी सप्ताह 5 जून, 2019 को रमजान ईद के छुट्टी के कारण केवल 4 कारोवारी दिनों का ही रहा है।

This post has already been read 10227 times!

Sharing this

Related posts