कोयला लदेे हाइवा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

धनबाद। जिले के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मेमको मोड़ के समीप शुक्रवार को कोयला लदेे एक हाइवा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में ट्रक का इंजन जलकर पूरी तरह राख हो गया। बताया गया कि गोधर से एमपीएल हाइवा में कोयला लोड होकर जा रहा था। इसी दौरान मेमको मोड़ के समीप शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हाइवा में आग लगी देख चालक जितेंद्र पांडेय ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना जैसे ही बरवाअड्डा थाना को मिली पुलिस ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक का इंजन पूरी तरह जलकर राख हो गया।

This post has already been read 8574 times!

Sharing this

Related posts