लूप लाइन पर मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी

धनबाद। धनबाद रेल मंडल के धनबाद-गया सीआईसी सेक्शन पर गया की ओर से आ रही बाक्स एमटी नामक मालगाड़ी की एक बोगी गोमो सिकलाइन 2 नंबर डाउन यार्ड के बेस्ट केबिन के पास पटरी से उतर गई। गुरुवार की रात हुई इस घटना से इस लूूप लाइन पर कुछ घंटों के लिए आवागमन ठप रहा। घटना की जानकारी मिलने पर दुघर्टना राहत यान घटनास्थल पर पहुंच गया और यान के कर्मचारियों ने पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगी को पटरी पर चढ़ा दिया। शुक्रवार को दिन में 10.40 बजे इस लूप लाइन पर आवागमन शुरू हो गया। मौके पर सीवाईएम बीसी मंडल, सीटीएफआर गोविंद राम, कैरेज एण्ड बैगन फोरमैन एस. घोष, रुस्तम अंसारी, बापी दा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

This post has already been read 8921 times!

Sharing this

Related posts