बीओआई के कल्लू चौक शाखा में लगी आग, लाखों की छती

हज़ारीबाग: बैंक ऑफ इंडिया के कल्लू चौक शाखा में शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे अचानक आग लग गई ।बैंक की शाखा में धुआं निकलता देख लोगों ने फौरन इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया, लोगों ने विभाग के साथ बैंक प्रबंधक एसके सिन्हा को भी सूचना दी ।श्री सिन्हा ने बताया कि बैंक में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। बैंक के वह हिस्सा में आग  लगी जहां कंप्यूटर का संग्रह किया गया है। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जले हैं ।बैंक प्रबंधक ने बताया कि आगजनी की घटना में लाखों की क्षति हुई है लोगो का बहुत ज्यादा सहयोग होने के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था ।आग पूरा बैंक में फैल जाता तो भारी नुकसान होता ,लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अपने घरों से बाल्टी से जैसे  चाहे वैसे सहयोग कर पानी डालकर आग पर की लपटों पर काबू पाया ।समय पर अग्निशमन विभाग की वाहन पहुंचकर आग पर  काबू पा लिया जिससे भारी क्षति होने  से बच गया।

This post has already been read 8416 times!

Sharing this

Related posts