धनबाद। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुुुमार बीसीसीएल की खदानों में बिछी मोनो रेल का निरीक्षण करने के लिए धनबाद पहुंचे। मंगलवार को बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर बीसीसीएल के कई अधिकारी समेत धनबाद डीसी, डीडीसी, एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का स्वागत किया। बताया गया कि धनबाद दौरे के क्रम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष, बीसीसीएल के पुटकी मुनीडीह स्थित अंडरग्राउंड खदान के अंदर चलाई जा रही मोनो रेल को देखेंगे। साथ ही बीसीसीएल के लोदना एरिया अंतर्गत नार्थ तीसरा स्थित एनटीएसटी परियोजना का निरीक्षण कर बेलगड़िया में अवस्थित न्यू झरिया विहार का भी निरीक्षण करेंगे।
This post has already been read 6894 times!