अज्ञात अपराधियों के जानलेवा हमले में अधिवक्ता शेख सईम घायल

धनबाद। जिले के बलियापुर थाना अंतर्गत कहालडीह मोड़ के समीप अधिवक्ता शेख सईम पर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता सईम अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी धनबाद न्यायालय के लिए निकले थे। धनबाद न्यायालय जाने के क्रम में कहालडीह मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर को सामने देख जैसे ही सईम ने ब्रेक लगाया, ऑल्टो में सवार आधा दर्जन युवकों ने गाड़ी से उतरकर उनपर ताबड़तोड़ लाठी-डंडे से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की पहल पर किसी तरह से सईम ने अपना बचाव कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर इलाज कराया। इस संबंध में बलियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हमलावरों ने सईम के पास ईद पर कपड़े की खरीदारी के लिए रखे साढ़े चार हजार रुपए एवं मोबाइल फोन भी छीन लिया।

This post has already been read 5838 times!

Sharing this

Related posts