रांची। झारखण्ड टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में जमशेदपुर में तीन से सात जून तक चलने वाले ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सिरीज अंडर16 वर्ग के सिंगल मुकाबले में झारखण्ड की राजधानी रांची के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी साहिल अमीन ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। साहिल ने मंगलवार को बड़ी आसानी से अपने प्रतिद्वन्दी खिलाड़ी बंगाल के ईथान शींगली को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से पराजित कर दिया। अब इनका अगला मुकाबला उड़ीसा के खिलाड़ी आर्यन स्वामी के साथ होगा। साहिल का अभी राष्ट्रीय रैंकिंग में 111वां स्थान है। इस जीत के साथ साहिल अमीन भारत के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शामिल हो जायेंगे।
This post has already been read 5509 times!