धनबाद।
कोयलांचल में चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने पर आक्रोशित एक
पारा शिक्षक नेता ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह करनेे की कोशिश की।
पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। सोमवार को झारखंड
राज्य एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव और शिक्षक शेख
सिद्दीक डीसी कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे। इससेे पहले कि लोग कुछ
समझ पाते शिक्षक शेख ने बाइक की डिक्की सेे किरोसिन तेल का डब्बा निकालकर
अपने ऊपर डाल लिया। शिक्षक की हरकत देेखकर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने
उसे हिरासत में ले लिया। इस दौरान मौके पर जुटे पारा शिक्षकों ने
मुख्यमंत्री रघुवर दास के विरोध में नारेबाजी भी की। पुलिस हिरासत
में शेख सिद्दीक ने बताया कि रमजान और ईद जैसे त्योहार पर भी दाने-दाने को
मोहताज हैं।जानकारी मिली है कि शेख सिद्दीक ने 4 दिन पूर्व ही पारा
शिक्षकों को कम से कम 2 माह का वेतन नहीं मिलने पर तीन जून को आत्मदाह करने
की घोषणा की थी। पारा शिक्षकों का फरवरी 2019 से अबतक का मानदेय बकाया है।
जिसके लिए पारा शिक्षकों ने डीएसई से कई बार गुहार लगाई और लिखित आग्रह
भी किया। पारा शिक्षक नेता ने धनबाद डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर दो
माह का मानदेय नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। धनबाद में
2900 पारा शिक्षक कार्यरत हैं । जबकि पूरे राज्य में 65000 पारा शिक्षक
पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।
This post has already been read 7351 times!