मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि फिल्मकार करण जौहर और आदित्य चोपड़ा ने उनके हर उस सपने को पूरा किया है जिन्हें वह देखा करते थे। शाहरुख ने सोमवार को अपने संग करण और आदित्य के एक कोलाज को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, “सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन यदि उन्हें सही दिशा नहीं मिलती है तो उनके मायने नहीं रहते हैं। इन दोनों ने मेरे हर उस सपने को पूरा किया जिसे मैंने देखा था और इससे भी ऊपर इन्होंने हर उस सपने को पूरा किया जिसे दोनों ने अपने लिए देखा था।” शाहरुख ने यह भी कहा कि इस तस्वीर को उन्होंने इसलिए साझा किया है क्योंकि ये दोनों फिल्म निर्माता उनकी जिंदगी में अहम स्थान रखते हैं। शाहरुख, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी फिल्मों में करण के साथ काम कर चुके हैं। इसके साथ ही शाहरुख ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘जब तक है जान’, ‘वीर-जारा’ और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ सहित कई और मशहूर फिल्मों में आदित्य चोपड़ा संग काम कर चुके हैं। शाहरुख को आखिरी बार आनंद एल. राय की फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी थीं।
This post has already been read 10290 times!