सीजन 2 के साथ होगी ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की वापसी

मुंबई। वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की दूसरे सीजन के साथ वापसी होने जा रही है। इसमें सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी और बानी जे मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक बयान में कहा गया कि एमेजॉन प्राइम वीडियो ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। प्रीतीश नंदी कम्यूनिकेशनन्स लिमिटेड और रंगीता प्रीतीश नंदी द्वारा निर्मित ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के दूसरे सीजन में इन चारों महिलाओं को प्यार, करियर और दोस्ती में महत्वपूर्ण विकल्प चुनते दिखाया जाएगा। इस शो के पहले सीजन का प्रसारण इसी साल जनवरी में 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में हुआ था। एमेजॉन प्राइम वीडियो, इंडिया के निदेशक और कंटेंट हेड विजय सुब्रमण्यम ने कहा, “इस बात की घोषणा करते हुए हम बेहद रोमांचित हैं कि (किरदार) दामिनी, अंजना, उमंग और सिद्धि एक अन्य सीजन के साथ वापसी करेंगे।” इस दूसरे सीजन की निर्देशक नुपूर अस्थाना हैं। इसकी स्क्रिप्ट देविका भगत ने लिखी है और इशिता मोइत्रा ने इसके संवाद लिखे हैं।

This post has already been read 10896 times!

Sharing this

Related posts