मुंबई। किशोर कुमार की पहली पत्नी
और प्रसिद्ध बंगाली गायिका रुमा गुहा ठाकुरता का निधन हो गया है। वे 85
वर्ष की थीं और काफी दिनों से बीमार बताई जा रही थीं। उन्होंने कोलकाता में
अपने घर में रविवार की रात को अंतिम सांस ली। 1934 में कोलकाता के एक
साधारण परिवार में जन्मीं रुमा की शादी 1951 में हुई और अगले साल वे एक
बेटे की मां बनीं, जिसका नाम अमित कुमार रखा गया। 1958 में रुमा और किशोर
कुमार का तलाक हो गया और तलाक के बाद कोलकाता के गायक अरुप गुहा ठाकुरता के
साथ रुमा ने दूसरी शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए। बेटे का नाम
अयन और बेटी का नाम श्रावणी रखा गया। 2006 में रुमा ने मीरा नायर की
अंग्रेजी फिल्म नेमसेक में बतौर एक्ट्रेट काम किया था, जो उनकी अंतिम फिल्म
रही। कोलकाता में दोपहर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हिंदी और
बंगाल सिनेमा की हस्तियों ने रुमा के निधन पर शोक जताया है।
This post has already been read 6562 times!