धनबाद : झारखंड का सबसे बड़ा फैशन शो मिस्टर एंड मिस झारखंड सीजन-3 का रंगारंग आगाज रविवार को धनबाद के एक निजी होटल में हुआ. मुख्य अतिथि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की पत्नी वीणा अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डीसी की पत्नी और एसएसपी की पत्नी डा. आस्था रमन ने नए सीजन के पोस्टर की लॉन्चिंग की.
कार्यक्रम की आयोजक मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल ने बताया कि इस बार झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, हजारीबाग और देवघर में फैशन शो के लिए ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा. पहली बार ऑडिशन के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. धनबाद का पहला ऑडिशन 23 जून को होगा. ऑडिशन के स्थल की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
इससे पहले मिस्टर एंड मिस झारखंड के मॉडलों ने रैंप पर कैटवॉक कर शाम को हसीन बनाया. 2018 के मिस्टर झारखंड केशव बत्ता और मिस झारखंड प्रेरणा हाजरा ने रैंप वॉक किया. निधि जायसवाल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी इवेंट के दौरान सोशल काउज से मॉडल जुड़ेंगे. धनबाद के प्रदूषण को देखते हुए गो ग्रीन के साथ-साथ डोनेट योर आइज (नेत्रदान) कार्यक्रम चलाया जाएगा.
This post has already been read 7535 times!