दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका,भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे लुंगी एन्गिडी

लंदनआईसीसी विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीकी टीम की परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं। पहले शुरूआती दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली और अब  तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ पांच जून को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। एन्गिडी बांग्लादेश के साथ रविवार को हुए मुकाबले में खेले थे लेकिन हैम्स्ट्रिंग की समस्या के कारण सिर्फ चार ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि एन्गिडी की चोट का सोमवार को स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी जो हालात हैं उनके मुताबिक वह कम से कम सात या दस दिनो तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे। मूसाजी ने कहा, “एहतियात के तौर पर हमने उन्हें आगे गेंदबाजी की इजाजत नहीं दी। सोमवार को उनका स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी के हालात के हिसाब से वह अगले सात से दस दिनों तक मैदान पर नहीं उतर सकेंगे।”

This post has already been read 8985 times!

Sharing this

Related posts