लंदन। दक्षिण अफ्रीका को 12 साल बाद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शिकस्त देने वाली बांग्लादेशी टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है। बांग्लादेश ने लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 21 रनों से हराकर टूनार्मेंट में विजयी शुरूआत की। मैच के बाद मुर्तजा ने कहा, ‘अच्छी बात यह रही पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। दर्शकों ने हमें काफी अच्छा सपोर्ट किया। यहां आए सभी बांग्लादेशी दर्शकों का शुक्रिया। उम्मीद है कि ये लोग अगले मैच में भी हमारा मनोबल बढ़ाने आएंगे। हमें उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अच्छा करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने से हम खुश थे। हां, कुछ संदेह था लेकिन हम जानते थे कि इस विकेट पर पहले भी बल्लेबाजी की जा चुकी है, इसलिए बल्लेबाजी कोई बुरा विकल्प नहीं है। मुशफिकुर हमेशा इसी तरह की पारी खेलते हैं। उनके अलावा शाकिब ने अच्छी बल्लेबाजी की। शुरू में सौम्य ने एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिया और फिर बाद में महमुदुल्लाह और मोसाद्देक ने अच्छी समाप्ति की।’ उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 330 रन का अपने एकदिनी इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 309 रनों पर रोक दिया।
This post has already been read 9374 times!