चार दिन के लिए सिडनी हार्बर में रहेंगे तीन चीनी जंगी जहाज

कैनबेरा। चीन के तीन जंगी जहाज सोमवार सुबह सिडनी हार्बर पहुंचे है जो गार्डन आइलैंडल नौसेना बन्दरगाह में ठहराये गए हैं।वे यहां चार दिन तक रुकेंगे। इस जहाजों पर 700 चीनी नौसैनिक भी सवार है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चीनी जंगी जहाजो के आने से उत्पन्न चिंता को बेवजह बताते हुए कहा है कि इनका आना योजनाबद्ध था और यह कुछ नहीं एक पारस्परिक दौरा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने बयान जारी कर कहा है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई पोत भी चीन गए थे। यह चीन का पारस्परिक दौरा है। उसके जंगी जहाज मिडिल ईस्ट से नशीले पदार्थो की तस्करीसे जुड़े एक ऑपरेशन के बाद लौटे थे। उल्लेखनीय है कि जिन जंगी जहाजों को हार्बर में देखा गया है, उनमे युझाओं क्लास का लैंडिंग शिप, एक लुओमा क्लास का शिप और एक एंटी सबमैरीन मिसाइस सिस्टम से लैस शुचांग क्लास का आधुनिक जहाज शामिल है। विशेषज्ञ इन तीनों जंगी जहाजों के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के समय पर सवाल उठा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सिक्योरिटी कॉलेज के हेड रॉरी मेडकाल्फ का कहना है कि आमतौर पर चीन यहां सिर्फ एक जंगी जहाज ही भेजता रहा है। लेकिन 700 सैनिकों की टास्कफोर्स को भेजने का मामला पहली बार सामने आया है।

This post has already been read 6935 times!

Sharing this

Related posts