सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी
रांची। राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने झारखंड में बिजली की किल्लत और बिजली वितरण व्यवस्था की विसंगतियों की ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास का ध्यान आकृष्ट किया है। पोद्दार ने शनिवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ऊर्जा विभाग की कार्यप्रणाली में अविलम्ब सुधार तथा इनसे जुड़े कुछ कठोर लेकिन अनिवार्य फैसले लेने का आग्रह किया है। पोद्दार ने अपने पत्र में कहा है कि बिजली वितरण की जिम्मेवारी निजी क्षेत्र को सौंपकर ही उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली दे पाना संभव है। निजी क्षेत्रों द्वारा बिजली वितरण का सफल प्रयोग देश के कई बड़े शहरों में हुआ है, रांची में भी काफी समय तक यह व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि अबतक के अनुभव के आधार पर यह काम बिजली वितरण निगम की मौजूदा टीम के वश का नहीं लगता| उन्होंने कहा कि हर घर तक बिजली पहुंचाकर हमने एक बड़ी उपलब्धि ही नहीं पायी, बिजली की खपत भी बढ़ायी है। इसी अनुपात में खराब बिजली आपूर्ति होने पर नाराज होनेवाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। पोद्दार ने कहा कि उपभोक्ताओं को क्वालिटी बिजली देने के लिए स्थानीय उत्पादन पर निर्भरता अब जरूरी नहीं। देश में सरप्लस बिजली उत्पादन हो रहा है, सस्ती सोलर और विंड एनर्जी उपलब्ध है। बिजली वितरण निगम की कार्यशैली यदि दुरुस्त होती तो उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली देना मुश्किल काम नहीं था|
This post has already been read 9330 times!