- ग्यारह दिनों की तीर्थयात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 9900 रुपये का शुल्कशिरडी, त्रयम्बकेश्वर, द्वारिका, साेमनाथ, उज्जैन, ओंकारेश्वर की यात्रा
रांची। आईआरसीटीसी झारखंड के लाेगाें काे तीर्थयात्रा करायेगी। तीर्थ स्थलाें का भ्रमण कराने के लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी के बाद आईआरसीटीसी ने पर्यटन ट्रेन चलाने की घाेषणा की है। तीर्थयात्रियों को ले जाने वाली यह ट्रेन 14 जून से जसीडीह स्टेशन से प्रारंभ हाेगी। पूरी तीर्थ यात्रा11 दिनों की होगी। इसके लिए प्रति व्यक्ति 9900 रुपये शुल्क देना होगा। तीर्थ यात्रियों के लिए आसनसाेल, पुरूलिया, टाटानगर, सिनी, राउरकेला, झारसुगड़ा स्टेशन काे बाेर्डिंग स्टेशन बनाया गया है। इन स्टेशनाें से वे अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। तीर्थयात्री शिरडी, त्रयम्बकेश्वर, द्वारिका, साेमनाथ, उज्जैन, ओंकारेश्वर की यात्रा करेंगे। आईआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग के लिए जसीडीह स्टेशन पर आईआरसीटीसी के फास्ट फूड काउंटर में व्यवस्था की है। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी हाेगी। तीर्थयात्री आईआरसीटीसी टूरिज्म डाॅट काॅम पर यात्रा की बुकिंग करा सकते हैं। इस ट्रेन में एसी की सुविधा नहीं होगी, सिर्फ स्लीपर क्लास होगा। धर्मस्थलों पर धर्मशालाओं में तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जायेगी। शाकाहारी भाेजन के साथ नाॅन एसी बसाें से दार्शनिक स्थलाें का भ्रमण कराया जायेगा। साथ ही सभी यात्रियाें का बीमा कराया जायेगा। बुकिंग कराने के बाद यदि कोई टिकट कैंसिल कराना चाहता है तो उसकी भी व्यवस्था है। 15 दिनों पहले यात्रा रद्द करने पर मात्र 100 रुपये कटेंगे। ट्रेन खुलने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करेंगे ताे पैकेज काॅस्ट का 25 प्रतिशत काटकर पैसा रिटर्न हाेगा। 4 से 7 दिन पहले कैंसिल कराने पर 50 फीसदी तथा चार दिन पहले यात्रा रद्द करेंगे ताे काेई पैसा रिर्टन नहीं हाेगा।
This post has already been read 9304 times!