धनबाद। बीआईटी सिंदरी स में शुक्रवार इलेक्ट्रॉनिक विभाग की अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई इी गयी। इस विदाई समारोह में छात्रों ने अपने शिक्षकों को मिठाई खिलाते हुए विदाई लिया। 30 मई को इन छात्रों की अंतिम परीक्षा हुई और शुक्रवार 31 मई को सभी बच्चे अपने अपने घर के लिए प्रस्थान कर गये । छात्रों ने आपस में कॉलेज से बिछड़ने का दुःख साझा किया, और साथ ही खुशी जाहिर की। नए सफ़र की शुभकामनाओ के साथ सभी ने अपने मित्रों को विदा किया।
This post has already been read 10517 times!