नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर राष्ट्रपति भवन परिसर में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह , उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और फिर उसके बाद नितिन गडकरी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व खूंटी से नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन मुंडा ने भी केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. अर्जुन मुंडा मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे. अर्जुन मुंडा के अलावे स्मृति ईरानी, हरसिमरत कौर, प्रकाश जावड़ेकर, डॉ हर्षवर्द्धन, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, सदानंद गौड़ा, पीयूष गोयल ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.
This post has already been read 9970 times!