नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। वहीं, मोदी कैबिनेट के लिए मंत्रियों का चुनाव कर लिया गया है। लेकिन इस बीच जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने फैसला किया है कि उनकी पार्टी से कोई भी सांसद मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे।
सूत्रों से खबर है कि जेडीयू के खाते में एक मंत्री पद दिया जा रहा था। लेकिन इस पर जेडीयू ने नाराजगी जताई है। जिसके बाद नीतीश कुमार ने फैसला किया है कि उनकी पार्टी से कोई मंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की ओर से कहा गया था कि उनके जो गठबंधन दल हैं उन्हें एक-एक मंत्री पद दिए जाएंगे।
नीतीश कुमार ने कहा कि यह सिंबॉलिक रिप्रजेंटेशन के तौर पर होगा। इस तरह के प्रस्ताव पर हमने पार्टी की मीटिंग कर बात की। जिसमें फैसला लिया गया कि यह प्रस्ताव मंजूर नहीं होगा। हमें सिंबॉलिक रिप्रजेंटेशन बनने की जरूरत नहीं है। सरकार में ऐसे शामिल होने की जरूरत नहीं है। हमें सरकार में शामिल होने की कोई दिलचस्पी नहीं है। हम बिहार में साथ है और सरकार के कामों में साथ हैं। हमें मंत्री पद को लेकर किसी तरह की नाराजगी नहीं है।
This post has already been read 9192 times!