मुंबई। करण जौहर की कंपनी की फिल्म कलंक की बाक्स आफिस पर असफलता का रंग नजर आने लगा है। खबर मिली है कि कंपनी में बनने जा रही वरुण धवन की एक्शन फिल्म की योजना को ताला लगा दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करने वाले थे, जिन्होंने वरुण के साथ दुल्हनियां सीरिज की दो फिल्में बद्रीनाथ और हंपी बना चुके हैं।
ये जोड़ी इस बार एक एक्शन फिल्म की तैयारियां कर रही थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कलंक के बाद वरुण धवन ने इस फिल्म की योजना से हाथ पीछे खींच लिए। ये फिल्म इस साल अक्तूबर में शुरु होनी थी। वरुण इन दिनों रिमो डिसूजा की डांस फिल्म कर रहे हैं। इसके बाद उनको अपने पिता डेविड धवन के साथ कुली नंबर वन के रीमेक में काम करना है, जिसमें वे पहली बार सारा अली खान के साथ नजर आएंगे।
This post has already been read 8993 times!