पारा शिक्षक फिर आंदोलन के मूड में, चार माह से नहीं मिला मानदेय

देवघर। झारखंड के पारा शिक्षकों को विगत चार माह से मानदेय न मिलने तथा एक माह का मानदेय मिलने की स्वीकृति से पारा शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। 

गुरुवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघ के जिला इकाई के सदस्य सुशील झा ने कहा कि पारा शिक्षकों को बहुत ही अल्प मानदेय दिया जा रहा है। ऐसे में चार माह से नहीं मिलने के कारण पारा शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक माह का मानदेय की स्वीकृति देकर पारा शिक्षकों को लॉलीपॉप देने का काम किया है। सरकार हमलोगों को अभी दो माह का मानदेय और जून महीने में 2 माह का मानदेय दे नहीं तो फिर हमलोग धरने पर बैठ जायेंगे। उसके बाद भी अगर हमलोगों को समय पर मानदेय नहीं मिलता है तो राजभवन के समक्ष आत्मदाह करेंगे। जनवरी माह में ही सरकार से वार्ता हुई और लिखित समझौता हुआ था कि 3 माह के भीतर नियमावली बनाकर समायोजन किया जाएगा। लेकिन अबतक सिर्फ दौरा कराकर छलने का कार्य कर रही है।

This post has already been read 6393 times!

Sharing this

Related posts