जोधपुर। जिले के बालेसर कस्बे के आगोलाई के पास सोमवार की देर रात हुई भीषण सडक़ दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो लोगों ने मंगलवार की तड़केे अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि चार लोग घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को लेकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में शेख नफजल, सीमा पुत्री राजूराम (भोजाकोर), गौतम (45) पुत्र देवराज सोनी (सोमेसर), प्रेमी (30), पत्नी राजूराम, धाई (60) पत्नी पाबूृराम निवासी बज्जू, नारायण सिंह पुत्र खींव सिंह (सोमेसर), सुवा देवी, निशा (14) पुत्री भगवानाराम (गुमानपुरा), देरावर, सन्नी (25) और भोजाकोर निवासी बाबूराम बिश्नोई (38) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार भोजाकोर गांव निवासी विश्नोई परिवार सोमवार की रात कार से जोलियाली में होने वाली एक शादी में शिरकत करने जा रहा था। आगोलाई के पास सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो से भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ही कार के परखच्चे उड़ गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोगों ने देर रात जोधपुर के मथुरदास माथुर अस्पताल में उपचार के बीच दम तोड़ दिया। बाकी के छह लोगों की हालत गंभीर थी। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार की सुबह उनमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। चार अन्य लोग अब भी मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाजरत हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि एक वृद्ध महिला और एक पुरुष का एसयूवी में फंसने से सिर धड़ से अलग हो गया था। हादसे की सूचना मिलते ही बालेसर और झंवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दु:ख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- बालेसर- जोधपुर रोड पर अगोलाई गांव के पास हुए एक भीषण सडक़ हादसे में जान गंवाने वालों की खबर सुनकर गहरी पीड़ा हुई। जिन परिवारों ने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस क्षति को सहने की शक्ति दे। घायल जल्द ठीक हों, ये कामना करता हूं।
This post has already been read 7310 times!