नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल के दाम में सोमवार को वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल के दामों में 10 पैसों का इजाफा हुआ है। जबकि डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 10 पैसे की बढ़त के बाद 71.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुम्बई में पेट्रोल 10 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 77.38 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.83 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 74.50 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
सोमवार को डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। दिल्ली में डीजल 66.64 रुपये प्रति लीटर, मुम्बई में 69.83 रुपये प्रति लीटर , कोलकाता में 68.40 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 70.45 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा है। उल्लेखनीय है कि सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर तेल की कीमतें आज एक जैसी ही हैं। तेल की कीमतें हर रोज अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख के हिसाब से बदलती हैं। कीमतों में बदलाव हर रोज सुबह 6 बजे होता है।
This post has already been read 11328 times!