दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी भारतीय टीम

कार्डिफ| इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपने दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी। 
भारतीय टीम को अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। न्यूजीलैंड के हाथों से मिली हार का मुख्य कारण भारतीय बल्लेबाजों का स्विंग गेंदबाजी के आगे ढेर हो जाना रहा। ट्रेंट बोल्ट के सामने भारत की ऊपरी क्रम ढह गया था और फिर वही हुआ था जो अमूमन भारत के शीर्ष-3 बल्लेबाजों या मुख्यत: कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद होता है-लगातार विकेट गिरना। 
 दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश है जिसका तेज गेंदबाजी आक्रमण कीवी टीम की तरह स्विंग कराने वाला नहीं है लेकिन फिर भी यह टीम कुछ भी कर सकती है।
 भारत एक हार से आहत है और दूसरी हार उसे मुख्य टूर्नामेंट से पहले मनोबल तोड़ने वाली साबित हो सकती है। टीम की बल्लेबाजी को इस मैच में बेहतर करने और आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत है। 
कोहली के अलावा बाकी बल्लेबाजों को अपने खेल में स्थितियों के हिसाब से जरूरी बदलाव करने होंगे जिससे वो भलीभांती वाकिफ होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की गेंदबाजी अच्छी रही थी। वैसे भी इस भारतीय टीम की खासियत और मजबूत पक्ष गेंदबाजी ही है। 
 वहीं बांग्लादेश को अभी तक अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उसका पहला अभ्यास मैच पाकिस्तान के साथ था जो बारिश के कारण धुल गया था। इस लिहाज से यह बांग्लादेश का पहला अभ्यास मैच होगा। सभी जानते हैं कि यह टीम कुछ भी कर सकती है और किसी भी टीम को हरा सकती है। टीम के पास वो दमखम है। 
 बल्लेबाजी में टीम के पास तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन हैं। तो वहीं हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन और कप्तान मशरफे मुर्तजा भी बल्ले से अच्छा करते आए हैं।
 तेज गेंदबाजी में टीम के पास मुस्ताफिजुर रहमान जैसा नाम है जो बेहद प्रतिभाशाली है। उनका साथ देने के लिए अबु जायेद तथा कप्तान हैं। स्पिन में मेहेदी हसन और शाकिब के जिम्मे कमान होगी। 

This post has already been read 9299 times!

Sharing this

Related posts