जनता के साथ मिलकर खूंटी की बेहतरी के लिए करूंगा काम : अर्जुन मुंडा

राँची : झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वर्तमान नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनता के साथ मिलकर खूंटी का सर्वांगीण विकास करना प्राथमिकता है. जनता ने जो उन्‍हें समर्थन और स्‍नेह दिया है उसपर खड़ा उतरने का काम करूंगा. जनता के साथ मिलकर खूंटी की बेहतरी के लिए जो भी हो सकेगा वो करूंगा.

नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उन्‍हें नेतानेता चुना है, मगर वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं है. उन्‍होंने कहा कि इसपर निर्णय करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम है. अर्जुन मुंडा से खास बातचीत की हमारे संवाददाता शहनवाज अख्‍तर ने.

This post has already been read 7744 times!

Sharing this

Related posts