महेश मनगांवकर ने जीता सेकसुई ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट का खिताब

नई दिल्ली। भातीय खिलाड़ी महेश मनगांवकर ने पीएसए इवेंट सेकसुई ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। 
खिताबी मुकाबले में महेश ने तीसरे वरीय स्पेन के बर्नाट जौमे को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 11-9, 3-11, 11-5, 11-5 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया। 
यह उनके करियर का आठवां पीएसए खिताब है। तीन साल पहले इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले महेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य के चौथे वरीय डेनियल मेकबिब को शिकस्त दी थी। 
 महेश ने डेनियल को 11-4, 6-11, 11-4, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। महेश ने पहले दौर में बाई मिलने के बाद अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया। 

This post has already been read 5999 times!

Sharing this

Related posts