रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की दिनचर्या बिगड़ गई है। तीन दिनों से लालू न तो सो पा रहे हैं और न ही दोपहर का खाना खा रहे हैं। ऐसे में उनका दैनिक कार्य देखकर डॉक्टरों की भी परेशानी बढ़ गई है।
वहीं इस संबंध में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे प्रोफेसर डॉ। उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू सुबह में नाश्ता तो किसी तरह कर लेते हैं, लेकिन दोपहर का खाना नहीं खा रहे हैं। इस तरह वे सुबह में नाश्ता करने के बाद सीधा रात को खाना खाते हैं, जिसके कारण उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है। डॉक्टर ने बताया कि तनाव के कारण उनकी यह स्थिति बनी है।
बीते शनिवार को डॉ। उमेश प्रसाद ने लालू को काफी समझाया। उनसे कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है, इसलिए समय से खाना और दवा लेना काफी जरूरी है। अगर समय से खाना नहीं खाएंगे तो दवा देने में मुश्किल होगी। इससे उनकी सेहत पर बुरा असर होगा। डॉ। प्रसाद ने बताया कि शनिवार को लालू का ब्लड प्रेशर और शुगर ठीक था, लेकिन उनकी दिनचर्या में सुधार नहीं हुआ तो फिर आगे कुछ कहा नहीं जा सकता है।
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम वाले दिन लालू प्रसाद सुबह 8 बजे से ही टीवी खोलकर देख रहे थे। इस दौरान जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आने शुरू हुए उनकी उदासी बढ़ती चली गई। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे वे टीवी बंद करने के बाद सो गए।
This post has already been read 6220 times!