टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस को नई पॉलिसी की प्रीमियम से हुई इतने करोड़ की आय

नई दिल्ली। टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस को वित्त वर्ष 2018-19 में नई पॉलिसी के प्रीमियम (व्यक्तिगत भारांकित प्रीमियम) से 2,232 करोड़ रुपये की आय हुई। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को ऐसे प्रीमियम से 1,397 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी। यह आंकड़ा कंपनी के नये कारोबार में 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है। कंपनी का कहना है कि इस दौरान निजी क्षेत्र की बाीमा कंपनियों की नए व्यक्तिगत भारांकित प्रीमियम आयकी आसत वृद्धि 12 प्रतिशत रही। कंपनी का कहना है कि वह नीजी कंपनियों के बीच नए प्रीमियम से आय के मामले में वह इस बार पांचवीं बड़ी कंपनी बन गयी है। पिछले साल यह छठे स्थान पर थी। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 में प्रीमियम से कुल 5,956 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। वित्त वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 4,094 करोड़ रुपये का था। इस तरह कंपनी की प्रीमियम से कुल आय में 45 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी के परिणाम के बारे में टाटा एआईए के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों पर हमारा हमेशा से ध्यान रहा है। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमा कवर के अंतर्गत लाना है।

This post has already been read 6232 times!

Sharing this

Related posts