अंताल्या। दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय सहित चार भारतीयों ने बुधवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप के चरण तीन के रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग के तीसरे दौर में जगह बनाई जबकि अतनु दास टूर्नामेंट से बाहर हो गए। यात्रा मुद्दों के कारण मेडेलिन में विश्व कप चरण एक में नहीं खेल पाए भारतीय निशानेबाजों ने कंपाउंड वर्ग में भी खुद को पदक की दौड़ में बनाए रखा है जहां अविषेक वर्मा और रजत चौहान ने तीसरे दौर में जगह बनाई। इक्कीस साल के अतुल वर्मा ने शूट आफ में शंघाई विश्व कप के स्वर्ण पदक विजेता चीनी ताइपे के डेंग यू चेंग को हराया। वर्मा पहले दो सेट गंवाने के बाद 0-4 से पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद अगले दो सेट जीतकर उन्होंने जोरदार वापसी की। पांचवां सेट 28-28 से बराबर रहा। वर्मा ने शूट आफ में 9-8 की जीत से तीसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना नीदरलैंड के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्टीव विजलर से होगा। उन्होंने पहले दौर में मंगोलिया के गेंटग्स जेंटसेन को 7-3 से हराया। पूर्व ओलंपियन तरूणदीप ने पहले दौर मे आस्ट्रिया के डोमीनिक इराश को 7-3 से हराने के बाद स्लोवेनिया के गास्पर स्ट्रेजर को 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।
This post has already been read 7307 times!