पांच हजार सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में होगी मतगणना

हैदराबाद । जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना गुरुवार 23 मई की सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। प्रशासन ने मतगणना के लिए 586 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए हैं, जबकि सुरक्षा प्रबंधन पर लगभग 5000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।यह जानकारी आयुक्त और जिला चुनाव अधिकारी ने देते हुए बताया कि इस संबंध में दो दिन पहले एक विशेष शिविर कर सभी कर्मचारी को मतगणना के बारे में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।मतगणना के कार्य में 586 कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 20 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मचारी आरक्षित रखे गए हैं। पत्रकार सम्मेलन में नगर पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा है कि मतगणना केंद्रों पर माेेेबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध होगा। हर चरण के बाद नियमानुसार परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वीवीपैट के लिए अलग से टेबल का प्रबंध किया गया है।अंजनी कुमार मैं बताया है कि सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे और नियमित पुलिस प्रबंध के अलावा 5000 पुलिसकर्मी सुरक्षा प्रबंधों के लगे रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी जाएगी।

This post has already been read 8078 times!

Sharing this

Related posts