तारगा बस्ती में जमीन विवाद को लेकर कातिलाना हमला – कई गंभीर रूप से घायल , बीजीएच भेजे गए

धनबाद। जिले के महुदा थाना अंतर्गत तारगा बस्ती में जमीन विवाद को लेकर समाजसेवी व चाइल्ड लाइन धनबाद के शंकर नापित, उनके पिता सतीश नापित एवं मां चिन्ता देवी पर जानलेवा हमला किया गया । गंभीर रूप से घायल शंकर नापित व सतीश नापित को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच (बोकारो जेनेरल हॉस्पिटल ) में भेजा गया है , जहां सतीश नापित की स्थिति नाजुक बताई जा रही है । हमलावर कालीचरण नापित, बादल नापित , सुरेश नापित , सावन नापित , बुलु देवी , सुशीला देवी , आशा देवी , किशन नापित , विशाल नापित , लक्ष्मी कुमारी एवं चैताली देवी पुलिस कर्रवाई के डर से भाग गए है । बताया जा रहा है कि हमलावर सतीश नापित की निजी जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था । इसका विरोध करने पर घर मे घुस कर इस घटना को अंजाम दिया गया।

This post has already been read 8498 times!

Sharing this

Related posts