मेदिनीनगर। योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय के रूसा सेल में मंगलवार को सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य के साथ कुलपति की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. सत्येंद्र नारायण सिंह ने कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सत्र 2019-22 से सभी अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय को नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही कराना होगा। इसके लिए सभी महाविद्यालयों को आईडी और पासवर्ड निर्गत किया जा चुका है। जल्दी ही प्रारंभ होने वाले स्नातक सेमेस्टर वन के नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से कराने हेतु महाविद्यालयों को आवश्यक तैयारी कराने का निर्देश दिया गया। रूसा-3 के अंतर्गत एनएच ईआरसी के पोर्टल पर सभी महाविद्यालयों को डाटा अपलोड करना था, जिसकी तिथि 25 अप्रैल 2019 तक ही थी परंतु अब उक्त तिथि को बढ़ाकर 30 मई 2019 तक कर दिया गया है। सभी महाविद्यालयों को संबंधित डाटा पोर्टल पर यथाशीघ्र अपलोड कर देने का निर्देश दिया गयाl
कुलपति द्वारा सभी महाविद्यालयों में छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने पर जोर दिया गयाl इस क्रम में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं कॉमन रूम के साथ ही उन्नत लाइब्रेरी एवं लैबोरेट्री स्वच्छ पेयजल बिजली आदि की सुविधाओं के साथ ही दिव्यांग जनों के लिए रैंप की व्यवस्था तथा सेना के शहीदों के आश्रित छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गयाl झारखंड स्किल डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत महाविद्यालयों में छात्रों के क्षमता विकास के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा एक्सल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई थीl उक्त प्रोग्राम के तहत जीएलए कॉलेज जे एस कॉलेज वाईएसएनएम कॉलेज एम के कॉलेज और गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज में क्लासेस प्रारंभ की गई थी परंतु इसके फीडबैक में पता चला कि छात्रों द्वारा अपेक्षित रिस्पांस नहीं प्राप्त हो रहा हैl अतः सभी महाविद्यालयों को यह निर्देश दिया गया कि छात्रों को उक्त स्कीम के तहत स्किल डेवलपमेंट की कक्षाओं हेतु प्रेरित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उक्त स्कीम का लाभ उठा सकेंl कुलपति ने स्पष्ट रूप से कहा कि नैक कराना अनिवार्य है यदि महाविद्यालय नैक कराने हेतु स्वयं से सक्षम नहीं है तो इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि महाविद्यालय किसी सक्षम बाहरी एजेंसी से भी नैक कराने हेतु संपर्क कर सकता हैl बैठक में मुख्य रूप से वित्त परामर्शी कैलाश राम, कुलसचिव डॉ राकेश कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ बीके देवघरिया, डॉ विभा पांडे, डॉक्टर आई जे खलखो, डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर मोहिनी गुप्ता, डॉक्टर अखिलानंद पांडे, डॉ महेंद्र राम के साथ ही सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य भी मौजूद थेl
This post has already been read 7554 times!