झारखंडः इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट जारी, 97 फीसदी के साथ सिमडेगा अव्वल

धनबाद। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम में सिमडेगा जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.67 प्रतिशत सफलता के साथ राज्यभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, खूंटी जिले के 96.17 प्रतिशत बच्चे सफल रहे। खूंटी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। रामगढ़ ने 92.29 प्रतिशत छात्रों की सफलता के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों ने इसबार नई उम्मीद जगा दी है। वर्ष 2018 की तुलना में इसबार परीक्षा परिणामों में तकरीबन 10 फीसदी का सुधार हुआ है। धनबाद से इस वर्ष 82.16 प्रतिशत बच्चे सफल रहे। जबकि वर्ष 2018 में मात्र 73.32 प्रतिशत बच्चे ही सफल हुए थे। इस वर्ष के परीक्षा परिणामों के मुताबिक 90.45 प्रतिशत सफलता के साथ हजारीबाग जिला चौथा और 90.43 प्रतिशत सफलता के साथ लातेहार पांचवें स्थान पर रहा। राजधानी रांची 86.43 प्रतिशत सफलता के साथ नौवें स्थान पर रहा। वहीं, 83.16 प्रतिशत सफलता के साथ धनबाद को 12 वां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि चतरा को अंतिम स्थान से संतोष करना पड़ा। चतरा के 53.18 प्रतिशत बच्चे ही सफल रहे। धनबाद जिले में लड़कों से अधिक संख्या में लड़कियों ने परीक्षा में भाग लिया और अच्छी सफलता प्राप्त की। धनबाद से 14033 विद्यार्थियों ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में भाग लिया था जिसमें 5591 छात्र और 8442 छात्राएं शामिल थीं। इनमें से 307 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की, जबकि 995 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। 

This post has already been read 7067 times!

Sharing this

Related posts