रांची। रांची के खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण के क्रम में अवैध परिवहन करते 8 वाहनों को जब्त किया है। इनमें पांच हाइवा बालू और एक ट्रक स्टोन चिप्स है। सिंह सोमवार देर रात निरीक्षण पर निकले थे। पकड़े गए हाइवा और ट्रक को खेलगांव थाने में रखा गया है। साथ ही नामकुम थाना में एक ट्रक स्टोन चिप्स और एक ट्रक बालू अवैध परिवहन करते हुए जब्त किए गये हैं। उन्होंने कहां की अवैध परिवहन करने वाले ट्रकों को लगातार अभियान चलाकर पकड़ा जाएगा।
This post has already been read 6003 times!