रांची। झारखंड प्रदेश जनता दल(यू)के महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि इस बार भी एनडीए की सरकार बनेगी। कुमार ने मंगलवार को कहा कि देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहा है उससे साबित हो रहा है कि देश की जनता एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। कुमार ने कहा कि झारखंड में भी एनडीए का प्रदर्शन 2014 के लोकसभा चुनाव से बेहतर होगा और झारखंड की 12-13 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। कुमार ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के लोग अपनी हार को देखते हुए अब ईवीएम का रोना रो रहे हैं। झारखंड एवं देश की जनता ने विपक्षी गठबंधन को नकार दिया है। कुमार ने कहा कि 23 मई के बाद विपक्षी गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा।
This post has already been read 7383 times!