नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जोको विडोडो को लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा है, जोको विडोडो को पुनः चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई। दो बड़े लोकतंत्रों के रूप में हमें लोकतंत्र के सफल उत्सव पर गर्व है। हम आपके और इंडोनेशिया के लोगों की बेहतरी की कामना करते हैं।
उन्होंने कहा, जैसा कि हमारे देश ने हमारे राजनयिक संबंधों के सात दशकों को चिह्नित किया है, मैं हमारी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।
This post has already been read 6534 times!