अपने विवादित ट्वीट को लेकर आखिरकार विवेक ओबेरॉय ने मांगी माफी, ट्वीट कर लिखी ये बात

नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय को लेकर सोशल मीडिया पर व‍िवाद‍ित मीम शेयर करने के मामले में आखिरकार व‍िवेक ओबेरॉय ने माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्‍होंने जो मीम शेयर किया था, उसे भी डिलीट कर दिया। इससे पहले सोमवार को उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। मामला बढ़ने पर विवेक ओबेरॉय ने कहा था, ‘अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांग लूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई गलती की है। इसमें गलत ही क्या है? किसी ने एक मीम ट्वीट किया और मैं उस पर हंस पड़ा।’ दरअसल, एग्जिट पोल के बाद विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम शेयर किया था। इस मीम में तीन तस्वीरें थीं। एक तस्वीर में ऐश्वर्या सलमान खान के साथ नज़र आ रही हैं। एक में विवेक के साथ और तीसरी तस्वीर में वह पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ हैं। मीम पोस्ट करते ही विवेक के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। कई सितारों ने भी इसका विरोध जताया। आज सुबह उन्होंने इसके लिए माफी मांगी और एक साथ दो ट्वीट करते हुए विवेक ने लिखा, ‘कभी-कभी किसी को पहली बार में जो मजेदार और हानिरहित लगता है, वैसा दूसरों को शायद नहीं लगता। मैंने पिछले 10 साल, 2000 से ज्‍यादा असहाय लड़कियों के सशक्तिकरण में बिताए हैं। मैं कभी किसी महिला के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता।’ वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘अगर मीम पर मेरे रिप्‍लाई से एक भी महिला आहत हुई है तो इसमें सुधार की जरूरत है। माफी मांगता हूं। ट्वीट डिलीट कर दिया है।’

This post has already been read 6611 times!

Sharing this

Related posts