1971 में कराची तट पर चलाए गए भारतीय नौसेना के अभियान पर आधारित है फिल्म ‘‘नेवी डे’’

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के दौरान कराची के तट पर हमला और इसके बाद की स्थिति की झलक फिल्म ‘‘नेवी डे’’ में नजर आएगी। विज्ञापन जगत के चर्चित नाम राजनीश घई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। फिल्म की परियोजना प्रगति पर है और शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी। टी सीरीज के भूषण कुमार ने एक बयान में बताया ‘‘दूसरे विश्व युद्ध के बाद, 1971 में कराची तट पर चलाए गए भारतीय नौसेना के अभियान को आधुनिक नौसेना के इतिहास के सबसे सफल अभियानों में से एक माना जाता है।

This post has already been read 6221 times!

Sharing this

Related posts