गाजीपुर। पूर्वांचल के चंदौली, गाजीपुर व घोसी लोकसभा क्षेत्र में बीती रात ईवीएम बदलने की अफवाह उड़ाकर किये गए हंगामे पर भाजपा नेताओं ने कहा कि अपनी पराजय देखकर गठबंधन समेत विपक्ष के नेता कंफ्यूज हो गए हैं कि उन्हें विरोध किसका करना है। पहले तो वे कहते थे कि ईवीएम में खोट है, ईवीएम में डाला गया सारा वोट बीजेपी को जाएगा। अब उसी ईवीएम की सुरक्षा के लिए चौकीदार बनने की नौटंकी कर रहे हैं। वे लोग पहले यह तय करें कि खोट ईवीएम में है या उसके रखरखाव में है। चंदौली में मतगणना के लिए रखी गईं ईवीएम के बदलने की अफवाह सोमवार की शाम से ही उड़नी शुरू हुई।
उसके बाद गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने मतगणना स्थल पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान प्रशासन के साथ ही मीडिया के लोगों से भी उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर दुर्व्यवहार किया गया। चंदौली और गाजीपुर में बवाल की खबर मिलते ही घोसी लोकसभा के मऊ जनपद मुख्यालय के मतगणना स्थल पर भी घोसी लोकसभा के सपा, बसपा जिलाध्यक्ष व तमाम वरिष्ठ नेताओं ने घुसने का प्रयास किया गया। उपद्रव का आलम यह था कि वाराणसी-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर कार्यकर्ता हुजूम लगा कर बैठ गए जिसके बाद पहुंचे जिला प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को वहां से खदेड़ा।
घोसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार अतुल राय कानूनी रूप से फरार चल रहे हैं जिनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है। उनकी अनुपस्थिति में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और सपा के वरिष्ठ नेता अरशद जमाल ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट डालकर मंगलवार की सुबह लोगों को आगाह किया कि ईवीएम बदलने जैसी बात कोरी अफवाह है। जिलाधिकारी ने उन्हें संतुष्ट किया वे उनकी बातों से संतुष्ट हैं। इस संबंध में गाजीपुर भाजपा के अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि अपनी पराजय से भयभीत गठबंधन सहित समूचा विपक्ष कंफ्यूज हो गया है। वह तय नहीं कर पा रहा है की विरोध ईवीएम से कराए जा रहे चुनाव का करना है या चुनाव प्रबंधन का।
घोसी लोकसभा से भाजपा कार्यकर्ता इंजीनियर श्रवण राय ने कहा कि देश में चल रही मोदी लहर से घबराकर विपक्ष के लोग अनर्गल प्रलाप पर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। गाजीपुर के भाजयुमो नेता प्रमोद वर्मा ने कहा कि विरोध वही लोग कर रहे हैं जो एक धर्म स्थल से अफवाह फैलाकर नमक भी ₹200 किलो तक खरीद बेच का काम कर चुके हैं। ऐसे लोगों का देश की किसी भी संवैधानिक संस्था में विश्वास नहीं रह गया है। घोसी लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता वीरेंद्र चौहान ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था से आवाम का विश्वास उठ गया है, ऐसे में शासन-प्रशासन का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह अपने कार्य में पारदर्शिता लाकर लोगों में विश्वास जगाने का काम करें।
This post has already been read 7268 times!