बेगूसराय। चौथे चरण में हुए बेगूसराय लोकसभा चुनाव के बाद मीडिया और सोशल मीडिया से गायब उम्मीदवार गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार एक बार फिर अपने तेवर के साथ एक्टिव हो गए हैं। गिरिराज सिंह ने जहां विपक्ष की बखिया उधेड़ दी है वहीं कन्हैया कुमार ने नमो टीवी के बहाने पीएम पर हमला बोला है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बुलावे पर अचानक बेगूसराय से दिल्ली के लिए रवाना हुए गिरिराज सिंह ने मंगलवार को सुबह-सुबह विपक्ष पर ट्वीट बम चलाया है। गिरिराज सिंह ने कहा, ‘एग्जिट पोल से विपक्ष इतना हताश और निराश क्यों? मुद्दा विहीन विपक्ष ने मोदी को गाली देकर वोट मांगा और हमने मोदी के काम को आगे रख कर। आम जनता में मोदी के विश्वसनीयता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मोदी के एक अपील पर हिंदुस्तान के करोड़ों जनता ने सब्सिडी लेना छोड़ दिया।’ एक्जिट पोल के बाद सोमवार को भी गिरिराज सिंह ने विपक्ष को मोक्ष के लिए पश्चाताप की सलाह देते हुए कहा था, ‘एग्जिट पोल देखकर ममता बनर्जी एवं चंद्रबाबू नायडू समेत सम्पूर्ण विपक्ष राजनीतिक रुप से आईसीयू में पहुंच गए हैं। अब 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके।
उधर, कन्हैया कुमार ने नमो टीवी के बहाने प्रधानमंत्री पर हमला किया है। कन्हैया ने कहा, ‘नमो टीवी जैसे आया था, वैसे ही चला गया। मोदी जी से मत पूछिएगा, क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं कि चैनल कौन चला रहा था। ज़्यादा पूछिएगा तो बहुत कुछ सुनने को मिलेगा, बस जवाब छोड़कर।’ इधर, दोनों प्रत्याशियों के सोशल मीडिया पर एक्टिव होते ही उनके समर्थकों ने भी भूचाल लाना शुरू कर दिया है। दोनों ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ बखिया उधेड़ने का सिलसिला चल रहा है।
This post has already been read 7689 times!