हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, सड़क जाम

धनबाद। जिले के सरायढेला थाना अंतर्गत भारत पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को उस समय दहशत फैल गई, जब हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़कर काम करते समय एक बिजली मिस्त्री की अचानक करंट लगने से मौत हो गई। मृतक बिजली मिस्त्री की पहचान 20 वर्षीय गोपाल टुडू के रूप में हुई है। वह धनबाद अलगडीहा का रहने वाला बताया जा रहा है । देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया। लोगों को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंची सरायढेला पुलिस से भी प्रदर्शनकारी उलझ पड़े । झामुमो नेता देबू महतो ने इसे लापरवाही मानते हुए मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों को समझाने के बाद जाम खुलवाया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है। 

This post has already been read 6899 times!

Sharing this

Related posts