प्रियंका के ‘भारत’ छोड़ने से सलमान अब भी नाराज, तंज कसते हुए कहा- थैंक्यू प्रियंका

नई दिल्ली। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर पहले खबरें आई थी कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा होंगी लेकिन प्रियंका ने फिल्म को करने से मना कर दिया, जिसके बाद सलमान और प्रियंका के बीच रिश्ते भी बिगड़ गए।एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से अपनी शादी की वजह से फिल्म ‘भारत’ को रिजेक्ट किया था। हाल ही में बातों में बातों में सलमान ने एक बार फिर प्रियंका पर ‘भारत’ को रिजेक्ट करने के लिए तंज कसा। भारत के न्यू सॉन्ग लॉन्च के मौके पर कैटरीना कैफ से उनकी फिल्म में एंट्री को लेकर सवाल किया।

इस पर कैटरीना ने कहा कि उन्हें पता था कि प्रियंका ये फिल्म कर रही हैं लेकिन एक दिन अली ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा कि चीजें प्लान के मुताबिक नहीं हो पाई है और वो मुझे स्क्रिप्ट भेज रहे हैं। उन्होंने मुझे अपना रिएक्शन देने को कहा। मुझ पर कोई दबाव नहीं था क्योंकि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। कैटरीना ने आगे कहा कि मैंने स्क्रिप्ट पढ़ा और अली को कहा कि ये उनकी बेस्ट स्क्रिप्ट है। मुझे रोल पसंद आया और मैंने हां कर दी।

कैटरीना के इस बयान के बाद सलमान ने प्रियंका पर तंज कसा और व्यंगात्मक अंदाज में कहा- थैंक्यू प्रियंका। सलमान खान की फिल्म भारत कोरियन फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में सलमान 18 से 70 साल तक की उम्र के व्यक्ति का किरदार निभाया है। फिल्म में सलमान-कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर अहम रोल में हैं। फिल्म में तब्बू भी हैं लेकिन तब्बू के कैरेक्टर को अभी दिखाया नहीं गया है।

This post has already been read 9478 times!

Sharing this

Related posts