कोलकाता । कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के हाबरा में बीटी कॉलेज मोड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा रद्द करनी पड़ी है। इसकी वजह है कि आदित्यनाथ की जनसभा के मंच बनाने वाले डेकोरेटर की भी पिटाई की गयी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। योगी की यह जनसभा दोपहर 12:30 बजे से बीटी कॉलेज मोड़ पर होनी थी। पहले पुलिस ने जनसभा को अनुमति देने में टालमटोल की थी लेकिन बाद में भाजपा के अड़ियल रुख के कारण बाकी दो जनसभाओं को अनुमति देनी पड़ी है। उनकी एक सभा कोलकाता के फूल बागान और दूसरी बेहला में रेलवे ग्राउंड में हुई है।
This post has already been read 6083 times!