रांची। रांची विश्वविद्यालय में पांच जून से यूजी (अंडर ग्रेजुएशन) और पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) के नामांकन शुरू होेंंगेे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी और पीजी के कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में नामांकन के लिए शिड्यूल तैयार कर लिया है। इसमें नामांकन से लेकर क्लास शुरू होने तक की तिथि निर्धारित है। 5 जून से यूजी (2019-22) और पीजी (2019-21) बैच में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा ने एडमिशन शिड्यूल तैयार किया है। शिड्यूल अभी प्रस्तावित है। इस पर अभी कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय और प्रो वीसी डॉ. कामिनी कुमार की स्वीकृति नहीं मिली है। स्वीकृति मिलते ही शिड्यूल के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
प्रस्तावित एडमिशन शिड्यूल के अनुसार 05 जून से यूजी और पीजी का एडमिशन फाॅर्म मिलना शुरू होगा, 20 जून तक एडमिशन फाॅर्म जमा होंंगे, 27 जून को पीजी और यूजी की प्रथम सूंची जारी की जाएगी। इसके बाद 07 जुलाई तक प्रथम सूंची में चयनित स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे। 09 जुलाई को रिक्त सीटों के लिए दूसरी सूची जारी होगी और 16 जुलाई तक दूसरी सूची के विद्यार्थियों का एडमिशन होगा। 22 जुलाई तक रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का एडमिशन होगा और 24 जुलाई से नये नामांकित विद्यार्थियों की क्लास शुरू होगी।
This post has already been read 7063 times!