धनबाद। गिरिडीह लोकसभा क्षेेत्र में दो विधानसभा क्षेत्र टुंडी और बाघमारा धनबाद जिले में पड़ते हैं। टुंडी नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है जहां लोगाेेंं ने जमकर मतदान किया।मतदाताओं पर नक्सलियों का कोई खौफ नहीं दिखा।
भीषण गर्मी और नक्सलियोंं की धमकी के आगे लोकतंत्र की शान बरकरार रही। टुन्डी विधानसभा क्षेत्र में 68 प्रतिशत मतदान हुआ हैै। मतदान होने के बाद लोगों में जीत-हार के दावे शुरू हो गए हैं।
पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा सीट पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो) के उम्मीदवार जगन्नाथ महतो एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेगे ।
This post has already been read 7246 times!