रांची। रातू थाना क्षेत्र के अंंतर्गत सिमलिया में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।
मंगलवार को युवक का अर्द्धनग्न शव कटहल टोली में एक खेत से बरामद किया गया है। बड़ी ही बेरहमी से युवक की हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त दिलीप कुमार नाग के रूप में हुई है।
वह पंडरा थाना क्षेत्र के पाहन टोली का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटनास्थल का एफएसएल की टीम ने भी जांच पड़ताल कर कुछ नमूने भी एकत्र किये। डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।
This post has already been read 7241 times!