कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के जॉयनगर में चुनावी जनसभा की। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ”ममता दीदी कहती हैं कि पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोल सकते। इस मंच से मैं जय श्रीराम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जाने वाला हूं। ममता दीदी, यदि हिम्मत हो तो मुझे गिरफ्तार करवा लेना।”भाजपा अध्यक्ष शाह की पश्चिम बंगाल में सोमवार को तीन चुनावी जनसभाएं होनी थीं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने शाह को जाधवपुर में रैली करने की इजाजत नहीं दी। प्रशासन ने उनके हेलीकॉप्टर को उतारने की भी अनुमति देने से इनकार किया। इसके चलते जनसभा रद्द करनी पड़ी। जनसभा नहीं होने देने का आरोप शाह ने ममता सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन रैलियां थीं। उन्हें जाधवपुर में भी रैली के लिए जाना था।
जाधवपुर सीट ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर के पड़ोस में पड़ता है इसलिए उन्होंने मुझे रैली की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि ममता दीदी मुझे बोलने दो या न बोलने दो, लेकिन जनता ने यह तय कर लिया है कि इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को वह करारी शिकस्त देगी।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ममता ने अपने भतीजे के साथ मिलकर सिंडिकेट बनाया है। लोगों से बेवजह का टैक्स वसूला जा रहा है। ममता ‘भतीजा टैक्स’ ले रही हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल की पहचान है। ममता ने दुर्गा पूजा करने पर रोक लगा दी। सरस्वती पूजा करते हैं तो ममता के गुंडे बवाल करते हैं। प्रदेश में भाजपा को 23 लोकसभा सीटें मिलीं तो फिर से यहां शान के साथ दुर्गा पूजा होगी।
शाह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सिंडिकेट राज चल रहा है। बंगाल में कुछ भी करने के लिए आम लोगों को सिंडिकेट दल के लोगों को टैक्स देना पड़ता है। सीमेंट खरीदने पर भी सिंडिकेट टैक्स (रंगदारी), क्या यह सही है? अब तो बंगाल में सिर्फ भतीजा टैक्स चल रहा है। ममता के राज में बंगाल में दुर्गापूजा भी नहीं होने दिया जाता है। सरस्वती पूजा करने पर स्कूलों में जाकर तृणमूल कांग्रेस के गुंडे उत्पात मचाते हैं। प्रदेश में एक जमाने में रवींद्र संगीत, चैतन्य महाप्रभु के कीर्तन की गूंज सुनाई देती थी, लेकिन आज ऐसी स्थिति आ गयी है कि सिर्फ बम का धमाका सुनाई देता है। कारखाने बने हैं, तो केवल बम बनाने के कारखाना। बंगाल में फिर से बंगाल की संस्कृति को स्थापित करनी है, तो मोदी को जिताना होगा। बंगाल से नरेंद्र मोदी घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे। ममता लोगों को डरा रही हैं कि शरणार्थियों को निकाला जाएगा। शरणार्थियों को नहीं, घुसपैठियों को निकाला जाएगा।
This post has already been read 10246 times!