झामुमो ने संथाल परगना में विकास नहीं होने दिया: मुख्यमंत्री

दुमका/रांची । मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आरोप लगाया है कि झारखंंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने संथाल परगना में विकास नहीं होने दिया। वे खुद अमीर होते गए और गरीबों को मौत के मुंह में छोड़ दिया।झामुमो ने संथाल परगना के लोगों को ठगने और छलने का काम किया है। सीएम दास रविवार को दुमका के शिकारीपाड़ा और रानेश्वर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झामुमो के लोगों ने विभिन्न शहरों में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर गरीब आदिवासियों को बहला कर करीब 500 करोड़ की जमीन खरीद ली। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपने झामुमो को बहुत सम्मान दिया, अब संथाल के ही युवा भाजपा उम्मीदवार सुनील सोरेन को चुनें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो ने दुष्प्रचार कर आपको विकास से दूर रखा है। 2014 में भी आप से कहा गया कि भाजपा की सरकार आएगी तो आपकी जमीन छीन लेगी। साढ़े 4 साल के कार्यकाल में वर्तमान सरकार ने किसी की जमीन नहीं छीनींं बल्कि कच्चे मकानों को पक्का किया, उसमें बिजली पहुंचाई, शौचालय बनवाये। अब आपको उनके झांसे में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्टाचारियों ने मोदी को रोकने के लिए गठबंधन बनाया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 मई के बाद और 15 जून 2019 तक राज्य के सभी प्रमंडलों के 22 लाख 76 हजार किसानों के बीच प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिलेगा। करीब 22 करोड़ रुपये का वितरण डीबीटी के माध्यम से किसानों के बीच होगा। वे खुद इसका शुभारंभ करेंगे। 

This post has already been read 9185 times!

Sharing this

Related posts